मिलिए बिहार की इस 'मशरूम लेडी' से, स्पॉन से सलाना हो रही लाखों की इनकम - Mushroom farming
🎬 Watch Now: Feature Video
बांका: जिले में एक महिला ऐसी है, जिसे उसके नाम से नहीं बल्कि मशरूम लेडी के नाम से जाना जाता है. मशरूम की खेती से अपना जीवन संवार चुकी विनीता देवी बांका की वो मशरूम लेडी हैं, जो सैंकड़ों महिलाओं के लिए आदर्श हैं. बिहार समेत कई राज्यों में मशरूम विनीता सालाना लाखों का मुनाफा कमा रही हैं.