टिड्डी के बाद अब फॉल आर्मीवर्म कीट से किसान खौफजदा, देखते ही देखते चट कर जाते हैं फसल - लेपिडोप्टेरा प्रजाति
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रदेश के किसानों के लिए साल 2020 मुसीबतों भरा रहा. लॉकडाउन से बेहाल किसानों ने किसी तरह खेतों में सब्जी और मवेशियों के लिए चारे का उत्पादन शुरू ही किया था कि स्थानीय टिड्डियों ने उनकी फसलों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. प्रदेश का किसान इससे उबर पाता, उससे पहले ही बक्सर में अमेरिकी कीट फॉल आर्मीवर्म ने दस्तक दे दी. इनके प्रकोप से अचानक किसानों की फसल सूखने लगी और उनकी वृद्धि रुक गई है.