पुलिस सप्ताह के समापन पर 'एक शाम सारण पुलिस के नाम' कार्यक्रम का आयोजन - सारण पुलिस
🎬 Watch Now: Feature Video
सारणः छपरा में मनाए जा रहे पुलिस सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को 'एक शाम सारण पुलिस के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मजहरूल हक एकता भवन मे आयोजित इस कार्यक्रम में बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों और उनका सहयोग करने वाली आम जनता को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कविता पाठ, गीत, गजल और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई. एसपी हर किशोर राय ने कहा कि सारण में 22 से 27 फरवरी कर पुलिस सप्ताह मनाया गया, जिसके समापन के अवसर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.