ईटीवी चौपाल कार्यक्रम में बोली रुपौली की जनता, जाति नहीं विकास के मुद्दे पर करेंगे वोट
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्णिया: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की तैयारियों को लेकर जनप्रतिनिधि चुनावी अखाड़े में कूद पड़े हैं. एक तरफ जहां शह और मात को लेकर जनप्रतिनिधियों का सियासी मंथन जारी है. तो वहीं दूसरी तरफ जनता-जनार्दन पिछले काम-काज का लेखा-जोखा लिए कमर कसकर तैयार है. लिहाजा चुनावी सीरीज के साथ ईटीवी भारत की टीम रुपौली विधानसभा क्षेत्र पहुंची, जहां ईटीवी भारत ने इस बार के चुनावी मुद्दे जानने के लिए 'ईटीवी चौपाल' लगाई. इस सीट से जदयू की बीमा भारती विधायक हैं. वे पूर्व में पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण मंत्री रहीं और वर्तमान में नीतीश कैबिनेट में गन्ना मंत्री हैं. बीमा भारती इससे पहले भी यहां से दो बार निर्वाचित हुई हैं. सन 2000 में बतौर निर्दलीय उम्मीदवार और 2005 में राजद के टिकट पर वह यहां से जीतकर विधानसभा पहुंची. रुपौली में बाहुबल बड़ा फैक्टर रहा है. मंत्री बीमा भारती के पति अवधेश मंडल बाहुबली हैं. लोजपा के शंकर सिंह भी पूर्व में नॉर्थ बिहार लिबरेशन आर्मी नाम के संगठन के अध्यक्ष रह चुके हैं. एक वक्त यहां शंकर सिंह का बाहुबल रहा. इस हिसाब से लोजपा यहां अब तक के चुनावों में दूसरे स्थान पर रही है. इस सीट को लेकर लोजपा दावा ठोकती रही है. वहीं यह क्षेत्र नक्सली और आपराधिक संगठनों को लेकर भी चर्चा में रहा है. विकास के मामले में राजनीतिक दृष्टिकोण से यहां के लोगों ने लगभग सभी पार्टियों को मौका मिला है. हालांकि मंत्री बीमा भारती के 4 सालों के कार्यकाल में रुपौली की तस्वीर काफी बदली है. इस विधानसभा में आज भी कई गांव में सड़क, बिजली और चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. कानून व्यवस्था, विधानसभा का प्रमुख व्यवसाई मंडी भवानीपुर, रुपौली और बी कोठी के प्रखंड के औद्योगिक विकास के मामले में आज भी यह विधानसभा क्षेत्र पिछड़ा और अविकसित है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में सड़कें नहीं हैं.