जमुई के झाझा में ईटीवी चौपाल, लोगों ने कहा- भ्रष्टाचारी और माफियाओं का हुआ विकास - ईटीवी चौपाल में लोगों ने रखी अपनी बात
🎬 Watch Now: Feature Video
जमुईः मंगलवार को ईटीवी चौपाल की टीम जमुई जिले के झाझा विधानसभा क्षेत्र पहुंची, जहां ईटीवी चौपाल के जरिए स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते 5 सालों में जो विकास के कार्य होने चाहिए थे, वो नहीं हो पाए हैं. विकास हुआ है, लेकिन भ्रष्टाचार का विकास हुआ है. सरकारी कार्यालय और पुलिस विभाग में मनमानी का विकास हुआ है. शराब माफिया और बालू कारोबारियों का विकास हुआ है. आम नागरिकों का कोई विकास नहीं हुआ है. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में झाझा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार डॉ. रविंद्र यादव चुनाव जीते थे. इस दौरान उन्होंने झाझा विधानसभा क्षेत्र की जनता से झाझा को अनुमंडल बनाने काफी तेजी से क्षेत्र में विकास करने का दावा किया था. लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद भी इन क्षेत्रों का विकास नहीं होने के कारण लोगों में नाराजगी देखी गई.