कटिहारः ईटीवी चौपाल में बरारी की जनता ने विधायक पर लगाया जातिवाद का आरोप - कटिहार में ईटीवी चौपाल
🎬 Watch Now: Feature Video
कटिहारः जिले के बरारी विधानसभा क्षेत्र में पिछले 5 साल से राजद के नीरज कुमार यादव विधायक हैं. क्षेत्र के लोग इन्हें विकास पुरुष के नाम से पुकारते हैं. ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम ईटीवी चौपाल के तहत हर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से स्थानीय विधायक के द्वारा 5 साल में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा जानने के लिए वहां के लोगों से बात की जा रही है. ईटीवी का अगला कारवां बरारी विधानसभा क्षेत्र पहुंचा जहां दियारा क्षेत्र के लोगों से पिछले 5 साल में किए गए विकास पर बात की गई. बरारी विधानसभा क्षेत्र के काढ़ागोला घाट दियारा क्षेत्र के रहने वाले लोगों ने बताया विधायक नीरज कुमार यादव के द्वारा पिछले 5 साल में क्षेत्र में कोई काम नहीं किया गया है और न ही वह क्षेत्र में भ्रमण करते हैं. आज भी क्षेत्र में कई सड़क नहीं बनी है कई गांव में बिजली नहीं पहुंच सकी है. लोगों की माने तो पिछले 10 साल से राशन कार्ड नहीं बना है और कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि को इसके लिए गुहार लगाया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी. वहीं कुछ लोगों की राय थी कि विधायक जी के द्वारा कुछ सड़कें बनाई गई है लेकिन अभी भी कई सड़कों का निर्माण नहीं हो सका है. लोगों ने बताया कि दियारा इलाके में किसानों के लिए कोई काम नहीं किया गया है. विधायक जी थोड़ा बहुत काम किए हैं. वह इसी क्षेत्र में काम किए हैं.