धर्मनगरी को प्रदूषण से बचायेगा शवदाह गृह, लगाई जा रहीं हैं 10 मशीनें - Crematorium in Gaya
🎬 Watch Now: Feature Video
धार्मिक नगरी गया को मोक्षधाम भी कहा जाता है. एक पिंड और एक मुंड की प्रथा की वजह से विष्णुपद मंदिर के ठीक बगल में श्मशान घाट है. श्मशान घाट पर प्रदूषण कम करने के लिए प्रदूषण रहित मशीन (क्रिमेशन मशीन) लगाया जा रहा है.