पूर्णिया में जनता कर्फ्यू का असर, मुख्य बाजार और बस अड्डों पर पसरा सन्नाटा - Effect of Janata curfew
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6511203-753-6511203-1584935268032.jpg)
पूर्णिया: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए बिहार सरकार ने प्रदेश में लॉक डाउन घोषित किया है. सरकार के आदेश के मुताबिक प्रदेश के सभी शहरों को 31 मार्च तक लॉक डाउन करने का फैसला लिया गया है. ये फैसला कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए लिया गया है. गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के तीन पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. जिसमें एक की मौत भी हो चुकी है. इसी क्रम में लॉकडाउन का असर जिले में बखूबी देखने को मिला. मुख्य सड़कें वीरान और वाहनों का आवागमन नहीं के बराबर रहा. वहीं, बस मालिकों ने अपने वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रखा. सीधे और स्पष्ट तौर पर आसानी से यह कहा जा सकता है कि लॉकडाउन का लोगों ने स्वागत किया है.