नालंदाः डॉक्टर हत्याकांड में विरोध हुआ तेज, सड़क जामकर मुआवजे की मांग - Doctor murdered case in Nalanda
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6312664-thumbnail-3x2-n.jpg)
नालंदाः जिले के रहुई थाना क्षेत्र में हुए डॉक्टर प्रियरंजन कुमार प्रियदर्शी हत्याकांड जोर पकड़ता जा रहा है. परिजनों ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को अस्पताल मोड़ पर रखकर सड़क जाम कर दिया. उनकी मांग थी कि मृतक के आश्रितों को मुआवजे को तौर पर 2 करोड़ रुपये और एक सरकारी नौकरी दी जाए. मौके पर पहुंचे जिले के वरीय अधिकारिओं ने परिजनों ने समझा-बुझाकर जाम छुड़वाया. एसडीएम जनार्दन अग्रवाल ने कहा कि जिला स्तर से पूरी होने वाली मांगों को यहां से पूरी की जाएगी. इसके अलावा जो मांगें राज्य सरकार के स्तर की हैं, उन्हें सरकार संज्ञान में दे दिया जाएगा. वहीं, एसडीपीओ इमरान परवेज ने कहा कि दो दिनों अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.