जमुई: जल जीवन हरियाली योजना को लेकर डीएम ने की बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश - JAMUI NEWS
🎬 Watch Now: Feature Video
जमुई: जल जीवन हरियाली योजना को लेकर मंगलवार को समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में डीएम धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में डीएम ने कहा कि आज से प्रत्येक महीने के प्रथम मंगलवार को जल जीवन हरियाली की बैठक का आयोजन किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अगली बैठक में हर विभाग जल जीवन हरियाली पर व्याख्या देंगे. इस बैठक में प्रशिक्षु उप समाहर्ता भारतीय राज ने ऊर्जा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसके उपयोग से फायदा ही फायदा है. इसमें बस एक बार लागत लगती है. उसके बाद ऊर्जा का प्रयोग वर्षों तक किया जा सकता है.