सीतामढ़ी: कोरोना वायरस को लेकर जिला परिवहन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान - कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना वायरस को लेकर जिला परिवहन विभाग जागरूकता अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को जिला परिवहन अधिकारी चितरंजन प्रसाद ने सीतामढ़ी बस स्टैंड, डुमरा बस स्टैंड और रुन्नीसैदपुर बस स्टैंड जाकर बस यात्रियों सहित निजी वाहन मालिकों को भी करुणा भारत से बचाव की जानकारी दी. चितरंजन प्रसाद ने वाहन मालिकों से कहा कि सैनिटाइजर से सफाई के बाद ही यात्रियों को वाहन में यात्रा करवाएं. जिला परिवहन अधिकारी चितरंजन प्रसाद ने कहा कि कोरोना वायरस से पूरे विश्व में भय व्याप्त है. वहीं, भारत में भी लोगों में भय का माहौल है. अभी तक विश्व के किसी देश ने भी इस महामारी को लेकर किसी समुचित इलाज की व्यवस्था नहीं की है. हांलाकी भारत सहित कुछ देश इसको लेकर प्रयोग कर रहे हैं.