गंगा में फिर दिखने लगी लाशें, कटाव के कारण रेत में दफन डेडबॉडी फिर बहने लगी - बक्सर का महदेवा घाट
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11959858-thumbnail-3x2-gangavdo.jpg)
बक्सर में 10 मई को गंगा (Ganga) में उतराते मिले 71 लाशों के बाद उन्नाव की खबरें भी सामने आ गई थी. खबर आयी थी कि उन्नाव के बक्सर घाट पर कई शवों को दफनाया गया है. यह खबर प्रकाशित होते ही प्रशासन ने शवों को ठीक ढंग से ढकवाया था. जिले में बीते तीन दिन से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है और कई जगहों पर कटान शुरू है. कटाव के चलते गंगा की रेती में दफन किए गए शव (Dead body) अब नदी में उताराने लगे हैं. अधिकारी इस बात से इनकार कर रहे हैं. बीघापुर के एसडीएम का दावा है कि उन्होंने पुलिस के अधिकारियों के साथ गंगा का निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्हें कोई शव उतराता नहीं दिखाई दिया.