धोती-कुर्ता और संस्कृत में कमेंट्री, कुछ यूं खेला गया दरभंगा में क्रिकेट मैच - commentary in Sanskrit
🎬 Watch Now: Feature Video
2001 में आई फिल्म लगान में भुवन और उसकी टीम जिस तरह धोती कुर्ता पहन क्रिकेट खेलती है. ठीक उसी तरह बिहार के दरभंगा में एक क्रिकेट मैच खेला गया. इस मैच का उद्देश्य लगान से मुक्ति पाना नहीं बल्कि कुछ और ही रहा, जिसकी कमेंट्री संस्कृत में हुई.