ये हुई न बात! जहां जाने से डरते थे लोग, वहां अब उमड़ रही भीड़... करीमगंज कब्रिस्तान कमेटी की अनोखी पहल - गया न्यूज़
🎬 Watch Now: Feature Video
गया में कोरोना वैक्सीनेशन (Covid Vaccination In Gaya) को लेकर एक अनोखी और अनूठी पहल की गई है. गया शहर के करीमगंज कब्रिस्तान कमेटी (Karimganj Kabristan Committee) ने कोरोना वायरस से निजात दिलाने के लिए कब्रिस्तान में ही टीकाकरण केंद्र स्थापित किया है. कब्रिस्तान में बने इस केंद्र में हर तबके के सैंकड़ों लोग प्रतिदिन पहुंचकर टीकाकरण करा रहे हैं. मैयत पर पहुंचे लोगों को भी वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया जाता है. देखिए वीडियो