यहां के मालपुआ के फैन हैं CM नीतीश कुमार, विदेश में भी है डिमांड - मालपुआ
🎬 Watch Now: Feature Video
सीतमढ़ी की मलाई रोल और मालपुआ देश के हर कोने में मशहूर है. इन मिठाइयों की मांग नेपाल सहित दूसरे प्रदेशों के अलावे सीएम हाउस में भी है. सीतामढ़ी आने वाले और यहां से जाने वाले लोग इस मिठाई का स्वाद जरूर चखते हैं. इन दोनों मिठाइयों को नेपाल और अन्य प्रदेशों में भी ले जाया जाता है. देखें पूरी रिपोर्ट...