पटना गंगा घाट पर गूंज रहे छठी मईया के गीत, मंत्रमुग्ध हो रहे छठव्रती - Chhath Puja history
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार में छठ महापर्व की शुरुआत होने के साथ ही माहौल भक्तिमय बना हुआ है. लोक गायक छठी मईया के गीत गाकर इस भक्तिमय वातावरण में चार चांद लगा रहे हैं. पटना गंगा घाट पर लोक गायिका ने छठी मईया की महिमा का बखान गीतों के माध्यम से किया है. आप भी सुनिए..