जमुई: कैंसर ने लिया महामारी का रूप, लोग परेशान कोरोना से बचें या कैंसर से लड़ें - आर्सेनिक
🎬 Watch Now: Feature Video
जमुई के लक्ष्मीपुर प्रखंड के मटिया गौरा नजारी दिघरा सहित कई पंचायतों में कैंसर ने महामारी का रूप ले लिया है. विभागीय और प्रशासनिक तौर पर क्षेत्र के लिए कोई मदद भी नहीं हुई है. इस इलाके में रोजाना नए रोगियों की पहचान हो रही है. पिछले 2 साल में ही इन प्रखंड क्षेत्र में 30 लोगों की कैंसर से मौत हो चुकी है और सरकार अब भी मौन बनी हुई है. पानी में आर्सेनिक की मात्रा अधिक होने से कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है. प्रदेश में जमुई सहित लगभग दर्जनभर जिलों के पानी में फ्लोराइड, आर्सेनिक जैसे रसायनिक पदार्थों की मात्रा पाई गई हैं. इन पदार्थों की अत्यधिक मात्रा कैंसर की संभावना को बढ़ा देती है.