बोल बिहार बोलः चुनाव आते ही कटिहार जुट मिल चालू करने की मांग - कटिहार चुनाव 2020
🎬 Watch Now: Feature Video
कटिहारः बिहार में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है और तीसरे चरण के लिये नामांकन का दौर भी चल रहा है. चुनावी गहमागहमी के बीच अब जनता के मुद्दे भी जोड़ पकड़ने लगे हैं. जुट नगरी कटिहार में केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय के अधीन सूबे के इकलौते आरबीएचएम जुट मिल को चालू करने की मांग भी जोर पकड़ रही है. मिल मजदूर काफी गुस्से में हैं क्योंकि बीते कई सालों से मिल बंद होने से उनके परिजन दाने-दाने को मोहताज हैं. स्थानीय मिल मजदूर मो. इस्लाम बताते हैं कि इस बार विधानसभा चुनाव में कोई भी नेता, यदि मजदूरों के घर वोट मांगने आया तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पार्टी चुनाव चिन्ह से उसका स्वागत किया जायेगा.