भागलपुर के पीरपैंती में बोल बिहार बोल कार्यक्रम, लोग हैं विधायक से नाराज - बोल बिहार बोल कार्यक्रम
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-9262124-thumbnail-3x2-asa.jpg)
भागलपुर: जिले का पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र आरक्षित सीट घोषित किया गया है. जहां से लगातार 3 चुनाव से अत्यंत पिछड़ी जाति से विधायक रहे हैं. वर्तमान विधायक राजद के रामविलास पासवान हैं. ऐसे में रामविलास पासवान के गांव का हाल जानने के लिए ईटीवी भारत संवाददाता उनके पैतृक गांव चन्नो पहुंची. चन्नो गांव कुर्मा पंचायत के अंतर्गत आता है और विधायक के घर से महज कुछ मीटर की दूरी पर है, लेकिन उसके गांव में ना पीने की पानी की व्यवस्था है और ना ही सड़क बनी है, नल जल योजना के तहत घर तक नल की व्यवस्था तो हो गई है. मगर उसमें जल नहीं है, ऐसे में वहां के लोग उनसे नाराज हैं.