कटिहार: नेत्रहीन छात्रों के लिए खोला गया स्कूल, दी जा रही है नि:शुल्क शिक्षा - कटिहार में नेत्रहीन स्कूल
🎬 Watch Now: Feature Video
कटिहार के रामपाडा चौक पर एक नेत्रहीन विद्यालय की शुरुआत की गई है. ताकि जिले की नेत्रहीन छात्रों को यहां निशुल्क में शिक्षा मिल सके. साथ ही कला के क्षेत्र में भी अपना प्रतिभा निखार सके. बता दें कि जिले में करीब 400 नेत्रहीन छात्र हैं, लेकिन नेत्रहीन विद्यालय नहीं होने के कारण उन्हें शिक्षा ग्रहण करने में काफी तकलीफ होती थी. ऐसे में प्रतिज्ञा वेलफेयर सोसाइटी ने इन छात्रों के भविष्य को देखते हुए नेत्रहीन विद्यालय खोलने का फैसला किया. प्रतिज्ञा वेलफेयर सोसाइटी के सचिव पम्मी चौधरी ने बताया कि हमारी सोसाइटी पिछले 5 सालों से दिव्यांगों के लिए काम कर रही है, लेकिन जब पता चला कि हमारे क्षेत्र में मित्र हिंदुओं के लिए कोई स्कूल नहीं है. तो हमने नेत्रहीन विद्यालय खोलने का फैसला किया.