कोरोना वायरस से बचाव को लेकर BJP चलाएगी जागरूकता अभियान - मुजफ्फरपुर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6434630-thumbnail-3x2-muzaffarpur.jpg)
कोरोना वायरस से बचाव के लिए अब बीजेपी सभी प्रखंडों में जागरूकता अभियान चलाएगी. इस अभियान की अगुवाई जिले का चिकित्सा प्रकोष्ठ करेगा. इसके तहत मुजफ्फरपुर के सभी प्रखंड स्तरों पर कोरोना से बचाव को लेकर पोस्टर और बैनर भी लगाए जाएंगे. वहीं, चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ मेजर दुर्गा शंकर ने बताया कि कोरोना को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी घोषित किया है. यह बीमारी मूल रूप से चमगादड़ से फैलता है. उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचाव के लिए लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना चाहिए. वहीं, डॉ शंकर ने कहा कि कोरोना से लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, लोग अपने खान-पान और हाइजीन का ध्यान रखकर भी इस बीमारी से बचाव कर सकते हैं.