बिहार पंचायत चुनावः छपरा में दसवें चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न - etv live
🎬 Watch Now: Feature Video
सारणः छपरा के मरहौरा और अमनौर में दसवें चरण का मतदान (10th Phase of Voting) शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो गया. कहीं से भी मतदान बाधित होने की कोई सूचना नहीं मिली. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनें देखी जा रही थीं. बिहार पंचायत चुनाव (Panchayat Election in Chapra) के दसवें चरण को लेकर आज मतदान हुआ. सभी बूथों पर सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती थी. जिला और पुलिस प्रशासन ने मतगणना की तैयारी भी पूरी कर ली है. पिछले 2 दिनों से सारण के एसपी और वरीय पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में एरिया डोमिनेशन और फ्लैग मार्च का आयोजन किया जा रहा था. सभी भयमुक्त होकर बिना किसी के बहकावे में आकर मतदान करने की अपील कर रहे थे. बता दें कि बिहार में पंचायत चुनाव के लिए 11 चरणों में मतदान को पूरा किया जाएगा. 11वें चरण का मतदान 12 दिसंबर को होना है.