समाज के साख पर सवाल.. बिहार में दबंगों ने पकड़ुआ विवाह को बनाया 'धंधा'! - etv news update
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार में पकड़ुआ विवाह का प्रचलन एक बार फिर बढ़ा है. विवाह के मौसम में उत्तरी बिहार के कुछ जिलों में जबरन शादी की प्रथा है. स्थानीय लोगों के सहयोग से विवाह को वैधानिक जामा पहना दिया जाता है. पुलिस को तब भनक लगती है जब विवाह कार्यक्रम संपन्न हो चुका होता है. बिहार में औसतन हर साल 3000 जबरन शादी की घटनाएं होती है. देखें वीडियो..