बिहार की इस टीचर ने उंगली को बनाया कैलकुलेटर, मुरीद हुए शाहरुख खान से लेकर आनंद महिंद्रा - गणित की टीचर रुबी कुमारी
🎬 Watch Now: Feature Video
शिक्षिका रूबी कुमारी के गणित पढ़ाने के गजब तरीके का वीडियो देशभर में वायरल हो गया. सात जनवरी को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के टीचर्स ऑफ बिहार के फेसबुक पेज पर इसे अपलोड किया गया था. शाहरुख खान से लेकर आनंद महिंद्रा तक रूबी कुमारी के मुरीद हो चुके हैं