खंडहर में रहने को मजबूर हैं यहां के पुलिसकर्मी, मदद के नाम पर सरकार दे रही है आश्वासन
🎬 Watch Now: Feature Video
भोजपुर: जिले के हसनबाजार सहायक थाने में सुरक्षाकर्मी ही सुरक्षित नहीं हैं. यहां के जवान टूटी-फूटी दिवारें और ये मुंह के बल गिरती हुई छत के बीच रहने को मजबूर हैं. यहां उन्हें किसी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. ये तस्वीरें बखूबी दिखाती हैं कि सरकार जिनके साहस पर दम्भ भरती है. दरअसल उन्हें दफ्तर के नाम इस कालकोठरी में धकेल कर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लेती है. अपनी जिम्मेदारी से फिरागत पाकर फुर्सत से सोने वाली सरकार ने इन्हें रात भर मच्छर से कटवाने के लिए छोड़ दिया है. देखें रिपोर्ट :