रबी फसल की बुवाई में एग्रीकल्चर फीडर बना सहायक, किसानों को मिल रही 18 घंटे बिजली - खेतों की सिंचाई
🎬 Watch Now: Feature Video
जिले में किसान रबी की फसल की बुवाई कर रहे हैं. इस बार हथिया नक्षत्र में बारिश नहीं होने के कारण खेतों की नमी चली गई. इससे किसान ट्यूबेल के सहारे खेतों की सिंचाई कर रहे हैं. जिला कृषि कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 60 प्रतिशत किसानों ने फसल की बुवाई पूरी कर ली है. जिला कृषि कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, अधिकांश किसानों ने रबी फसल की बुवाई सम्पन्न कर ली है. कृषि वैज्ञानिकों की माने तो जिले में रबी फसल की बुवाई के लिए 15 नवंबर से 15 दिसंबर की तिथि सबसे उत्तम मानी जाती है. गंगा दियारा इलाके को छोड़कर जिस इलाके में धान की खेती होती है वहां के किसान धान की कटनी के बाद खेतों की सिंचाई कर रबी फसल की बुवाई करते हैं, जहां नहर की सुविधा नहीं है वहां के किसान ट्यूबेल के सहारे अपने खेतों की सिंचाई कर रबी फसल की बुवाई करते हैं.