बक्सर जहरीली शराब कांड: 6 लोगों की मौत से मचा हड़कंप, अधिकारी बोले- पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार - buxar latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
बक्सर: बिहार में जहरीली शराब (Liquor Death In Bihar) से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन शराब पीने से मौत हो रही है. बिहार के बक्सर जिले में जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत (People Died Due To Spurious Liquor Consumption) हो गई. इस घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. इस पूरे मामले पर बक्सर प्रशासन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. डीएम ने कहा कि जो एक लोग इलाजरत है उनसे सूचना मिली है कि उन्हें बुधवार की शाम को सफेद रंग के कोई केमिकल दिया गया था. वहीं एससपी का कहना है कि गांव में कुल छह व्यक्तियों की मृत्यु हुई है. एक व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है. मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तथ्यों की पुष्टि हो सकेगी. जिस जगह पर लोगों ने शराब पी है, उस जगह को हमलोग चिन्हित किए हैं. जिससे यह पुष्टि होता है कि कुछ लोग वहां शराब पीये थे.