Bhagalpur News: बाबा बिशु राउत मेले में बार बालाओं ने लगाए ठुमके, भक्तिमय जागरण के नाम पर अश्लीलता - Bhagalpur News
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18270943-thumbnail-16x9-bbb.jpg)
भागलपुरः बिहार के भागलपुर से सटे नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गांव में बाबा बिशु राउत मेले के दौरान जमकर बार बालाओं ने ठुमके लगाए. बताया जा रहा है की लतरा गांव में बीते शनिवार को बाबा बिशु राउत का मेला लगा हुआ था. इसमें भीड़ जमा करने के लिए अश्लीलता परोसी गई. इस दौरान बाल बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए. भीड़ बटोरने के नाम पर बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए. मंच पर बार बालाओं के द्वारा जमकर भक्तिमय जागरण के नाम पर अश्लीलता परोसी गई. गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गांव में आयोजित कार्यक्रम में जिस तरह से गानों पर बार बालाओं द्वारा ठुमके लगाए गए. इसका मुख्य मकसद भीड़ इकट्ठा करना था. वीडियो में कुछ लोग मंच के सामने दिख रहे हैं. जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम की अनुमति भी आयोजकों ने प्रशासन से नहीं ली थी. इस तरह से भक्ति जागरण के नाम पर अश्लील डांस पर क्या कार्रवाई होती है, इस पर लोगों की नजर है.