Bhagalpur Crime: पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला, अभियुक्त के घर महिला और नवजात पर लाठी चलाने का आरोप - भागलपुर में पुलिस पर हमला
🎬 Watch Now: Feature Video
भागलपुर: गुरुवार को भागलपुर जिले में लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा. इस दौरान पुलिस भाग खड़ी हुई. लेकिन एक पुलिसकर्मी उग्र भीड़ की पकड़ में आ गया. ग्रामीणों ने उसे जमकर पीटा. जिसके बाद जवान दहाड़ मारकर रोने लगा. अपनी रायफल और टॉर्च लेकर रोते-बिलखते हुए भागने लगा. घटना गुरुवार देर रात जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के डिमहा गांव का बताया जाता है. दरअसल, पुलिस डिमहा में मारपीट के आरोपी प्रदीप मंडल को पकड़ने गई थी. प्रदीप के परिजन और ग्रामीणों से पुलिस की झड़प हो गई. ग्रामीणों के मुताबिक पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इससे ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया. पुलिस पर पथराव कर दिया. महिलाओं और लोगों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. पुलिस के लाठीचार्ज और पिटाई का वीडियो भी सामने आया है.