Anand Mohan की रिहाई पर बोले गिरिराज सिंह- 'उनकी आड़ में जो हो रहा, समाज उसे कभी माफ नहीं करेगा'
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर बिहार में सियासत गरमा गई है. पक्ष और विपक्ष की ओर से लगातार इस मामले पर बयानबाजी हो रही है. वहीं, बीते दिनों उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमतंत्री मायावती के ट्वीट के बाद से इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. विपक्ष इस मामले को लेकर सरकार को घेर रही है और इसे गलत बता रही है. अब इस मामले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने अपना बयान दिया है. पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि आनंद मोहन जी को बलि का बकरा बनाया जा रहा है. मेरे ख्याल से आनंद मोहन जी की रिहाई, वो बेचारे बलि के बकरा हैं. उनकी रिहाई पर किसी को कोई आपत्ती नहीं है. लेकिन आनंद मोहन जी के आड़ में जो काम किया है ये सरकार, समाज उसे कभी माफ नहीं करेगा. आनंद मोहन इतने साल सजा भुगते हैं. उनकी रिहाई पर किसी को दिक्कत नहीं है.