भागलपुर: बिहार के गोपालपुर के जेडीयू विधायक गोपाल मंडल अपने बेवाक बयान के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. एक दिसंबर रविवार को अपने प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही अपने ही पार्टी के सांसद पर निशाना साधा. नवगछिया एसपी पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की. भरी सभा में एसपी का नाम लिये बिना उन्हें शराबी बताया. साथ ही जिले में कानून व्यवस्था की भी पोल खोल दी. थाने में रिश्वतखोरी के आरोप लगाये. इस दौरान गोपाल मंडल ने खुद को 'जरासंघ' बताया.
जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन में भड़के गोपाल मंडल : नवगछिया में जदयू के कार्यकर्ता के सम्मेलन का आयोजन किया गया था. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी मंच पर थे. पहले तो उन्होंने लालू यादव की सरकार को घेरा. नीतीश कुमार की तरह उन्होंने राज्य में 2005 से पहले की स्थिति को बताया. इसी क्रम में पूर्व विधायक पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि लालू यादव की सरकार में जेल में बंद कैदी को सीढ़ी के जरिए निकाल कर हत्या करवाया जाता था. साथ ही नवगछिया के एक कॉलेज में सामूहिक दुष्कर्म की घटना की चर्चा करते हुए आरजेडी पर हमला किया.
'IPS-IAS किसी की सुनते नहीं है' : इसके बाद गोपाल मंडल ने अपनी सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने नवगछिया में आईपीएस की बहाली पर सवाल उठाये. गोपाल मंडल ने कहा कि आईपीएस और आईएएस बात ही नहीं सुनते है. गोपाल मंडल ने कहा कि उन्होंने इसकी शिकाय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी की है. उन्होंने नवगछिया एसपी के बारे में कहा कि अभी जो पुलिस महकमा का हेड है, उनका धंधा है बाजार में दबंग लोगों के साथ दारू पीना. अपने आवास पर दबंग लोगों को दारू पिलाता है. मुख्यमंत्री को मैने बोला था हमसे बर्दाश्त नहीं होगा.
"प्रदेश अध्यक्ष उमेश बाबू कहेंगे कि सरकार के विरोध में बोलता है. अभी थानेदार और ब्लॉक नहीं सुधरा है. ब्लॉक में सीधे रुपया लेता है. रुपया मिलता है तो ठीक है नहीं तो खारिज कर देता है. थानेदार के यहां कोई कपार भांग कर केस करने जाता है, तो उसका प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवा देता है और फिर उसको भी बुलाता है जिसने मारा है और उससे पैसा लेकर के 107 का केस कर देता है."- गोपाल मंडल, जेडीयू विधायक
'हम जरासंघ हैं': गोपाल मंडल ने अपने ही पार्टी के सांसद अजय मंडल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पार्टी में दरार पैदा नहीं करें. आप चुनाव जीत गए जीता दिए पिछला बार एक लाख वोट से जिताए थे, इस बार 40 हजार वोट से जिताए. चुनाव जीत गए इसका ये मतलब नहीं कि क्षत विक्षत कर दें लोगो को. उन्होंने कहा कि गोपाल मंडल का कोई खंडन नहीं कर सकता है. 'हम जरासंघ हैं, कितनो अलग करोगे फिर जुट हीं जाएंगे'. इस दौरान अजय मंडल मंच पर ही मौजूद थे.
इसे भी पढ़ेंः
- 'सांसद अजय मंडल 'काला नाग'...'गोरा नाग' है बुलो मंडल'- JDU विधायक गोपाल मंडल ने उगला 'जहर' - Gopal Mandal
- JDU के सांसद बोले- विधायक झारखंड का 'पानी' पीते हैं, गोपाल मंडल का पलटवार- 'वो तो अफीम की खेती करता है' - JDU MLA Gopal Mandal
- 'नवगछिया में जब तक यह एसपी रहेंगे, हत्याएं होती रहेंगी'- प्रमुख पुत्र की हत्या के बाद एसपी पर भड़के गोपाल मंडल