Bihar Heat Wave : बक्सर में पिता का अंतिम संस्कार करने आए थे बेटे, एक की लू लगने से मौत.. दूसरे की हालत नाजुक - Etv Bharat Bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-06-2023/640-480-18787363-thumbnail-16x9-buxar.jpg)
बक्सरः बक्सर (Buxar News) में पिता का अंतिम संस्कार करने गए दो बेटो को लू लग गई, जिसमें एक की मौत हो गई. दूसरा का इलाज चल रहा है. घटना जिले के दीघा गांव की बताई जा रही है. राजनाथ सिंह की मौत लू लगने से हुई थी. जिसका अंतिम संस्कार करने बक्सर श्मशान घाट पहुंचे थे. दाह संस्कार के दौरान मृतक के दोनों बेटे लू की चपेट में आ गए. आनन-फानन में घरवालों ने दोनों बेटों को को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए दोनों को पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही एक पुत्र की मौत हो गई. दूसरे को गंभीर अवस्था को देखते हुए परिजनों ने शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. मृतक की पहचान विनय कुमार के रूप में की गई. वहीं गंभीर अवस्था में अजीत कुमार का इलाज चल रहा है. अस्पताल के डॉक्टर राजीव झा ने बताया कि दूसरे भाई की हालत अब स्थिर है, इलाज जारी है. वहीं मृतक के चाचा ने कहा कि ''हमलोग भोजपुर से बक्सर मुक्तिधाम आए थे. भाई का अंतिम संस्कार कर घर लौट रहे थे. इसी बीच, विनय की तबीयत खराब हो गई. यहां से पटना पीएमसीएच रेफर किया गया था. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. उसे लू लगा था. उसका छोटा भाई भी अस्पताल में भर्ती है.''