VIDEO : तेजस्वी ने लिया गजराज से आशीर्वाद, फिर खिलाने लगे केला - Deputy CM Tejashwi Yadav
🎬 Watch Now: Feature Video
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पश्चिम चम्पारण दौड़े पर वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व (Tejashwi Yadav in Valmikinagar Tiger Reserve) में जंगल सफारी देखने पहुंचे. दो दिवसीय दौड़े के पहले दिन उन्होंने वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व का जायजा लिया. इस दौड़ान उन्होंने VTR परिसर में पौध रोपण, गंडक नदी में मोटर बोटिंग का आनंद उठाने के साथ-साथ हाथी शेड का निरीक्षण कर हाथियों से आशीर्वाद लिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST