Holi 2023: बच्चों ने स्कूल में छुट्टी से पहले मनाई होली, जमकर एक दूसरे को लगाया रंग - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार की राजधानी पटना में होली का रंग हर तरफ चढ़ने लगा है. स्कूल की छुट्टी से पहले नन्हें-मुन्ने बच्चे एक दूसरे को रंग लगाकर होली खेलते नजर आए. इसी कड़ी में नन्हे-मुन्ने बच्चों के स्कूलों में शनिवार से होली की छुट्टी से पहले रंग खेलने का आयोजन किया गया. बच्चों के रंग और पिचकारी दे दी गई थी. सभी बच्चे पिचकारी में रंग भरकर एक दूसरे पर डाल रहे थे. छोटे बच्चों ने अपने सहपाठियों के साथ स्कूल परिसर में एक दूसरे के चेहरे पर अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामना दी. वहीं स्कूल की प्रिंसिपल चंदना गुप्ता ने कहा कि बच्चों ने जमकर होली खेली. स्कूल बंद रहने के दौरान इन्हें मिस करेंगे.