Patna News: एसडीएम का पदभार संभालते ही बोली प्रीति कुमारी- 'विधि व्यवस्था को देखना हमारी पहली प्राथमिकता' - etv bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः मसौढ़ी अनुमंडल में पिछले 30 सालों में यह दूसरा मौका है, जहां पर एक महिला एसडीएम ने पदभार संभाला है. एसडीएम के पद पर योगदान देते ही प्रीति कुमारी ने ईटीवी भारत से बातचीत करने के दौरान कहा कि विधि व्यवस्था के तौर पर विधि संधारण करना हमारी पहली प्राथमिकता तो है ही, लेकिन सरकार की तमाम योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना हमारा सर्वोपरि काम होगा. चाहे वह सरकार की महत्वकांक्षी योजना हर घर नल जल, स्वच्छता अभियान, पेयजल, पेंशन, जमीन से संबंधित लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन आदि समस्याओं पर पैनी नजर रहेगी. बतौर एसडीएम ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना हमारे लिए सर्वोपरि होगा. वहीं अपने अधीनस्थ सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सरकार की सभी योजनाओं का विकास में कोई कोताही नहीं बरतनी होगी. मसौढ़ी अनुमंडल में बतौर एसडीएम के रूप में पदभार ग्रहण करते हुए प्रीति कुमारी ने अपने अधीनस्थ सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है सभी प्रखंडों के बीडीओ सीओ राजस्व पदाधिकारी, मनरेगा पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में सरकार की सभी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में पैनी नजर रखेंगे.