Holi 2023 : किस रंग को English में क्या कहता है.. जरा इस मास्टर साहब से जानिए.. गजब का है टैलेंट - होली पर स्कूल बंद
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-17925177-thumbnail-4x3-holi.jpg)
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एक टीचर स्कूली बच्चों को अंग्रेजी में रंग को सिखा रहे हैं वो भी पूरे लय के साथ. पूरी क्लास में बच्चे हाथ बांधकर शालीनता से बैठे हैं. बच्चे भी गुरुजी को बड़े ही ध्यान से सुन रहे हैं. मास्टर जी पोयम की तरह लय में गाकर बच्चों को अंग्रेजी के रंगों के बारे में समझा रहे हैं. अब ये वीडियो वायरल हो रहा है. पढ़ाने वाले टीचर का नाम बैजनाथ रजक है. वीडियो होली पर स्कूल बंद होने के पहले का है. उनके गाल पर गुलाल भी लगा हुआ है. इसी मौके पर वो अपने छात्रों को हिन्दी-अंग्रेजी में रंग की पहचान भी करवा रहे हैं. बोर्ड पर प्राथमिक कन्या स्कूल मालदह लिखा हुआ दिख रहा है. टीचर के सिखाने का तरीका देखकर हर कोई वायरल वीडियो की तारीफ कर रहा है. शिक्षक बैजनाथ का अक्सर ऐसा वीडियो वायरल होता रहता है.