Shardiya Navratri 2023: समस्तीपुर पूजा पंडाल में दिखेगा चंद्रयान 3, जोर शोर से जुटे हैं कारीगर
🎬 Watch Now: Feature Video
समस्तीपुरः इस बार समस्तीपुर पूजा पंडाल में चंद्रयान का मॉडल बनाया जा रहा है. जिला मुख्यालय के हाउसिंग बोर्ड मैदान में प्रतिवर्ष पूजा समिति श्रद्धालुओं के लिए कुछ खास करता रहा है. कभी प्रकृति की रक्षा तो कभी कोरोना से सुरक्षा जैसी थीम पर पंडाल का निर्माण किया जाता रहा है. इस साल यहां जब आप शक्तिस्वरूपा माता का दर्शन करने आएंगे तो चन्द्रयान 3 देखने के लिए मिलेगा. पूजा समिति के आयोजक की माने तो इस वर्ष पूजा समिति काफी आकर्षण तरीके से चन्द्रयान 3 का मॉडल यंहा तैयार करा रहा. इसको लेकर करीब 2 दर्जन से अधिक कारीगर काम मे जुटे हैं. इसके निर्माण में छह लाख से अभी अधिक राशि खर्च होगी. यही नहीं चन्द्रयान 3 के मॉडल के साथ ही यहां आपको इस मिशन में डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर रहे समस्तीपुर के लाल अमिताभ के बारे में भी जान पाएंगे. इसे बनाने में लगभग 10 से 12 लख रुपए का खर्च लगा है. पूजा समिति के सदस्य ने बताया कि जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान में बीते 14 वर्षों से शारदीय नवरात्र के मौके पर माता की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. हरवर्ष यहां के पूजा पंडालों का खास थीम चर्चा का विषय रहता है. इस बार यहां बनने वाले चन्द्रयान 3 को लेकर अभी से ही श्रद्धालुओं में जिज्ञासा बढ़ गई है.