Land For Job Scam: 'BJP के इशारे पर काम करती है CBI', राबड़ी से पूछताछ पर भड़के MLA मुकेश रोशन - राबड़ी आवास पर सीबीआई का छापेमारी
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: राजधानी पटना में सीबीआई ने होली से पूर्व लालू प्रसाद यादव पर शिकंजा कस दिया है. नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में सीबीआई की कार्रवाई चल रही है. सीबीआई की टीम लालू आवास के अंदर है और पूछताछ के लिए पहुंची है. कार्रवाई पर राजद ने आपत्ति जताई है. रेलवे में नौकरी के बदले में जमीन मामले में सीबीआई जांच कर रही है. लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेजस्वी यादव सहित कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज है. फिलहाल सीबीआई अंदर सबसे पूछताछ कर रही है. इसे लेकर राजद विधायक मुकेश रोशन ने कहा है कि सीबीआई भाजपा का तोता है, सीबीआई बार-बार छापेमारी के लिए आती है लेकिन अब तक कुछ हासिल नहीं हुआ है. सीबीआई को बताना चाहिए कि अब तक छापेमारी के दौरान क्या प्राप्त हुआ है जब चुनाव आता है तब तक ही सीबीआई कार्रवाई करती है, 2024 का चुनाव में है इसलिए सीबीआई दबाव बना रही है.