Masaurhi News: महिला कुश्ती खिलाड़ियों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन, सांसद बृजभूषण शरण पर कार्रवाई की मांग - मसौढ़ी में प्रोटेस्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
मसौढ़ी: दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना पर बैठी महिला कुश्ती खिलाड़ियों के समर्थन में अब शहर से लेकर गांव तक आंदोलन शुरू हो चुका है. ऐसे में मसौढ़ी में तमाम विपक्षी दलों के लोग एकजुट होकर सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करते हुए सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध मार्च निकालते हुए पुतला दहन किया और सरकार से कार्रवाई की मांग की है. महिला कुश्ती खिलाड़ियों के साथ यौन उत्पीड़न मामले में मसौढ़ी में सभी दल के लोग सड़कों पर उतर कर कर्पूरी चौक से विरोध मार्च निकालते हुए मेन रोड थाना रोड होते हुए स्टेशन तक पहुंच कर विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया और मोदी सरकार से अपनी चुप्पी तोड़ कर उस पर निलंबित करते हुए कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. विपक्षी दलों में नागरिक साझा मंच के बैनर तले जदयू राजद सीपीआई सीपीएम समेत कई पार्टियां एकजुट होकर विरोध मार्च निकालते हुए खेल मंत्री सह बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार से अविलंब कार्रवाई करने की मांग की.