Darbhanga AIIMS के निर्माण स्थल को किया गया अस्वीकृत, मिथिला विकास संघ ने किया विरोध प्रदर्शन - Etv Bharat Bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
दरभंगाः बिहार के दरभंगा एम्स निर्माण स्थल अस्वीकृत (Darbhanga AIIMS construction site rejected) करने के विरोध में प्रदर्शन किया गया. केंद्र सरकार की टीम ने दरभंगा एम्स के सोभन स्थित प्रत्यावित स्थल को लो लैंड कहके अस्वीकृत कर दिया है. जिसका मिथिला विकास संघ ने विरोध किया है. इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया. वक्ताओं ने कहा कि नेताओं के बीच श्रेय लेने की होड़ के कारण बार-बार एम्स निर्माण पर ग्रहण लग रहा है. संघ के अध्यक्ष बिप्लव कुमार चौधरी ने कहा कि इस से पूर्व डीएमसीएच के प्रस्तावित स्थल को जनवरी 2019 में लो लैंड कहके अस्वीकृत किया गया था, लेकिन राज्य सरकार द्वारा मिट्टी सहित अन्य आधारभुत संरचना को ठीक करने के आश्वाशन के बाद उस स्थल को स्वीकृति दे दी गई. इस बीच महागठबंधन की राज्य सरकार ने सोभन बाईपास पर स्थल को निर्धारित कर के लगभग 300 करोड़ से मिट्टी भराई और सीमांकन का टेंडर निकाला गया, जिससे मिथिला के लोगो में एम्स स्थापना की उम्मीद जगी, लेकिन केंद्र सरकार के इस रवैया से लोगो को ढेर निराशा हुई है.