Prashant Kishor: 'हमने दल भी नहीं बनाया और BJP-RJD हमारे उम्मीदवार के आगे साफ हो गए' - सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से अफाक अहमद ने जीता
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार की राजनीति में जन सुराज को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जन सुराज द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार अफाक अहमद ने जीत दर्ज की है. इस जीत पर प्रशांत किशोर ने चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी के कब्जे वाली जगह से हमारा उम्मीदवार जीता. प्रशांत किशोर ने कहा कि अभी हमने दल भी नहीं बनाया है लेकिन भाजपा और राजद दोनों हमारे उम्मीदवार के आगे साफ हो गए. उन्होंने कहा कि हमने ना तो बीजेपी का वोट काटा और ना ही राजद का वोट काटा लेकिन जनता ने दोनों को नकार दिया. आफाक अहमद किसान के बेटे हैं और बिना एक रुपया खर्च किए बड़े दिग्गज के बेटे को हराया. प्रशांत किशोर ने कहा कि चंपारण भाजपा का गढ़ है और छपरा-सीवान-गोपालगंज आरजेडी का गढ़ है और इन सब के बीच हमारा उम्मीदवार जीत रहा है. इसी से अंदाजा लगा सकते है कि जनता कितना इन दलों से परेशान है.