Prashant Kishor : 'बिहार में पिछले 75 सालों में भूमि सुधार का कोई काम नहीं हुआ, आज भी 100 में 60 लोग भूमिहीन हैं' - सारण में जन सुराज पदयात्रा

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Mar 28, 2023, 11:03 PM IST

सारणः बिहार के सारण में जन सुराज पदयात्रा (Jan Suraj Padyatra in Saran) के दौरान परसा में प्रशांत किशोर ने सभा को संबोधित किया. कहा कि बिहार में 100 में से 60 आदमी के पास बिल्कुल भी जमीन नहीं है. पिछले 75 सालों में भूमि सुधार का कोई काम नहीं हुआ है. बाकी 40 में से 35 आदमी ऐसे हैं जिनके पास 2 बीघा से कम जमीन है. बिहार में जो लोग खेती का काम करते हैं, वो कमाने वाली खेती नहीं करते. वो खेत में वही उगा रहे हैं जो वो पूरे साल खाने में उपयोग कर सकते हैं. सरसों इसलिए उगा रहे हैं कि पूरे साल तेल की कमी न हो. वो ये नहीं सोचते हैं कि उस तेल को बेचकर वो पैसा भी कमा सकते हैं. बिहार में केवल 100 में से 5 आदमी ऐसा है जो कमाने वाली खेती कर रहा है. खेती बिहार में आमदनी का कोई जरिया नहीं है. प्रशांत किशोर ने कहा कि आप वोट देते हैं जाति पर तो जाति की चर्चा बिहार में हर जगह होती है. आप जिन चीजों पर वोट देते हैं, कम चाहे ज्यादा आपको वही मिलता है. आप वोट देते हैं मोदी जी के 56 इंच के सीने को देखकर तो सुबह-शाम आपको टीवी पर मोदी जी का सीना फूलता हुआ दिखता ही है. आप खेती-किसानी वाले लोग हैं, आप जो बीज लगाते हैं, वही आपको मिलता है. आप बबूल बोते हैं तो आम नहीं मिलेगा. हम पदयात्रा वोट मांगने के लिए नहीं कर रहे हैं. आपको समझा रहे हैं कि अपना नहीं तो अपने बच्चों का चेहरा देखिए. जब तक आप अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट नहीं दीजिएगा तब तक आपकी दशा नहीं सुधर सकती है. वोट आप चाहे किसी को दीजिए लेकिन वोट दीजिए अपने बच्चों के भविष्य के नाम पर, आपके वोट की कीमत 5 किलो अनाज नहीं है. आपके वोट की कीमत राशन कार्ड नहीं है और आपके वोट की कीमत नाली गली नहीं है. आपकी वोट की कीमत है आपके बच्चों का भविष्य.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.