Sasaram Violence Case: पूर्व विधायक की गिरफ्तारी पर बिहार में सियासी बवाल, पत्नी बोली-'सभी आरोप निराधार है' - Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18381915-thumbnail-16x9-rohtas.jpg)
रोहतासः बिहार के सासाराम हिंसा मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सासाराम में रामनवमी के दिन हिंसा के मामले में रोहतास पुलिस ने बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है. बीजेपी के पूर्व विधायक की गिरफ्तारी को लेकर सवाल उठे तो नीतीश के सिपहसालार पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने मोर्चा संभाला. हालांकि सीएम नीतीश कुमार ने भी दो टूक कहा कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद की पत्नी ने सभी आरोपों को गलत बताया हैं. बिहार के सासाराम में रामनवमी जुलूस के दौरान जमकर हिंसा और आगजनी हुई थी. जुलूस के दौरान पत्थरबाजी की गई थी, जिसके बाद हिंसा भड़क गई. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया था, आलम यह था कि कई कई इलाकों में कर्फ्यू तक लगाना पड़ा था. इस मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद सहित मोहम्मद शाहनवाज आलम उर्फ लखानी को गिरफ्तार किया गया है.