Rahul Gandhi Disqualified: बीजेपी कार्यालय के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम का फूंका पुतला - PM effigy burnt in front of BJP office in Patna
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म होते ही कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए हैं. आज शुक्रवार को युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता बीर चंद पटेल पथ पर जमकर प्रदर्शन किया. सदाकत आश्रम से इनकम टैक्स गोलंबर पहुंचे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला (PM effigy burnt in front of BJP office in Patna) फूंका. साथ ही केंद्र सरकार को तानाशाह बताया. युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गुंजन पटेल ने साफ-साफ कहा कि भाजपा तानाशाही रवैया अपना रही है. जानबूझकर इस तरह किया गया है. पूरे देश में कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हैं. हम लोग भी आज सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. पटेल ने कहा कि जनता देख रही है कि किस तरह से हमारे नेता को साजिश की तहत फंसाया गया है. विपक्ष को परेशान किया जा रहा है. गुंजन पटेल ने कहा कि समय आने पर जनता जवाब देगी.