Patna News: 8 वीं पास बच्चे आगे की पढ़ाई जारी रखे, डीएम ने रवाना किया जागरूकता रथ - पटना में प्रवेशोत्सव
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः पटना के जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज विद्यालयों में प्रवेशोत्सव-विशेष नामांकन अभियान के तहत बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय से जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया. यह रथ सभी प्रखण्डों एवं जिला मुख्यालय में घूम-घूम कर नामांकन अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करेगा. डीएम ने कहा कि दिनांक 10 जुलाई 2023 से दिनांक 30 जुलाई 2023 की अवधि में पटना जिला के सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रवेशोत्सव-विशेष नामांकन अभियान का आयोजन किया जा रहा है. इसका मूल उद्देश्य वार्षिक परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण कक्षा 8 के शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं का कक्षा 9 में नामांकन सुनिश्चित कराना है. आठवीं उत्तीर्ण अनामांकित सभी छात्र-छात्राओं का निकटतम या नजदीक के विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित किया जाएगा. साथ ही वर्ग एक से आठ तक अगर कोई ड्रॉपआउट है तो इस स्थिति में भी बच्चा का प्रवेश विद्यालय में कराया जाएगा. डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने निर्देश दिया कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और विद्यालय अवर निरीक्षक अभियान का नियमित पर्यवेक्षण करेंगे तथा इसे सफल बनाएंगे.