Patna News: पटना में नई शिक्षा नीति का विरोध, छात्र संगठन ने कहा- '4 साल का स्नातक कोर्स ठीक नहीं' - Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः बिहार के पटना में नई शिक्षा नीति का विरोध किया गया. आगामी शैक्षणिक सत्र से विश्वविद्यालयों में चार साल का स्नातक कोर्स शुरू होने जा रहे हैं. इसका वाम छात्र संगठन पुरजोर विरोध कर रहा है. छात्र संगठन आइसा के पटना विश्वविद्यालय अध्यक्ष नीरज कुमार यादव ने कहा कि भाजपा शासित केंद्र सरकार नई शिक्षा नीति लाकर देश में गरीबों और मजदूरों के बच्चों को उच्च शिक्षा से वंचित करना चाहती है. इस नई शिक्षा नीति के तहत प्राइवेट संस्थानों को सीधा फायदा होगा, क्योंकि सरकारी विश्वविद्यालयों में फीस महंगा हो रहा है. इस नई शिक्षा नीति से सरकारी शिक्षण संस्थानों का निजीकरण होगा. वे लोग चाहते हैं कि पुरानी शिक्षा नीति बनी रहे. छात्र संगठन आइसा के राज्य सचिव कुमार दिव्यम ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत 4 वर्षीय स्नातक कोर्स लागू किया जा रहा है. यह नई शिक्षा नीति किसी विशेष विषय में पारंगत करने के बजाए कौशल विकास के तहत छात्रों को ट्रेंड कर उन्हें कॉरपोरेट के लिए मजदूर बनाने के लिए तैयारी है.