विजय सिन्हा ने सत्ताधारी दल पर धमकी देने का लगाया आरोप, डिप्टी CM से की इस्तीफे की मांग
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जनसंख्या नियंत्रण पर दिए गए नीतीश कुमार के बयान पर बिहार विधानसभा के बाहर और अंदर प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से अपने बयान पर माफी मांग ली थी लेकिन विपक्ष अब उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि आज सदन के अंदर कुछ विषय को लेकर वो लोग सामने आए थे. वो चाहते थे कि उन्हें बोलने का मौका मिले. उन्होंने कुछ खास संसोधन के लिए विधायिका डाली थी लेकिन सदन की गरिमा के अनुकूल काम करने के बजाय सत्ताधारी दल के लोग बेल में आकर धमकी दे रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल के लोग लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं और ये गुंडई पर उतर गए हैं. ये विपक्ष के सवाल का जवाब नहीं दे पाते हैं. आज उपमुख्यमंत्री के पार्टी के 'X' हेंडल से पोस्ट किया गया है ये घोर निंदनीय है. इसके लिए उन्हें मांफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए. उनका का कहना है कि उन्होंने आरक्षण का समर्थन किया है इसके बाद भी विपक्ष की बात नहीं सुनी जा रही है. वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार के विवादित बयान को वो सेक्स एजुकेशन बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
- Bihar Assembly Winter Session : सीएम नीतीश की अध्यक्षता में महागठबंधन के घटक दलों के विधान मंडल सदस्यों की बैठक
- Bihar Assembly Winter Session: वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 26,086 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पास
- 'बयान देते समय उसकी जीभ क्यों नहीं काट ली गई', CM नीतीश के बयान पर भड़के जगद्गुरु रामभद्राचार्य
- Nitish kumar Birth Control Lesson : भाजपा की महिला विधायकों ने सीएम पर लगाया नशा करने का आरोप, मांगा इस्तीफा