Khagaria News: तेज आंधी में पिता-पुत्र के ऊपर गिरा पीपल का पेड़, पुत्र की मौत, पिता की हालत गंभीर - खगडिया में पेड़ के नीच दबने से एक की मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले में आए तेज आंधी तूफान की वजह से भारी जान माल का नुकसान हुआ है. चौथम थाना क्षेत्र के नवादा गांव में एक विशाल पेड़ गिरने से पिता-पुत्र पेड़ के नीचे दब गये. स्थानीय लोगों ने पिता को किसी तरह से पेड़े के निचे से तो निकाल लिया, लेकिन उसके पुत्र की पेड़ के नीचे दबने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई (One Died due to falling tree due to strong storm). वहीं बेलदौर प्रखंड के तेलिहार गांव में तेज आंधी के वजह से हाई टेंशन तार के टूटने से आधा दर्जन मवेशी उसकी चपेट में आ गये और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. तेज आंधी से कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे भी उखड़ गए हैं. जिससे दर्जनों ग्रामीण इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. कई जगह ट्रांसफार्मर भी बिजली के खम्भे सहित उखड़ गई है. आंधी-तूफान एवं बारिश की घटनाओं से खगड़िया सदर प्रखंड अंतर्गत उत्तर माड़र पंचायत के मोरकाही वार्ड-06 में बिजली ट्रांसफार्मर और कई घर गिर गये. वहीं अलौली प्रखंड अंतर्गत चांदपुरा खुर्द पंचायत भवन के समीप का ट्रांसफार्मर भी बिजली के खम्भे सहित उखड़ गई. शुम्भा में भी कई घर गिरने की सूचना है. जिला प्रशासन की ओर से जिले भर में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.