लाइन लगाकर नियुक्ति पत्र लेने पटना के गांधी मैदान पहुंचे नियोजित शिक्षक, देखिए किसे दे रहे श्रेय, देखें VIDEO - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-11-2023/640-480-19922401-2-19922401-1698915297347.jpg)
![ETV Bharat Bihar Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/bihar-1716535213.jpeg)
Published : Nov 2, 2023, 2:47 PM IST
पटना : राजधानी पटना के गांधी मैदान में आज नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है. वहीं बिहार एवं देश के विभिन्न जगहों से नियुक्ति पत्र लेने पहुंचे हैं नियोजित शिक्षक. नियोजित शिक्षकों से जब बात की गई तो उन्होंने अपनी काफी खुशी जाहिर किया. बता दें कि पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 25000 नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. जहां बिहार के साथ-साथ देश के विभिन्न जगहों से नियोजित शिक्षक पहुंचे हुए हैं और लंबी कतार में खड़े होकर गांधी मैदान में प्रवेश करते नजर आ रहे हैं. वहीं नियोजित शिक्षकों ने साफ तौर से बताया है कि यह सरकार की काफी अच्छी पहल है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कि इस पहल की काफी सराहना की जा रही है. पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान विभिन्न जगहों से पहुंचे नियोजित शिक्षकों का कहना है कि काफी लंबे अरसे से इसका इंतजार था. जो आज खत्म हुआ और काफी खुशी हो रही है.
ये भी पढ़ें-