Patna News : निलेश मुखिया के समर्थकों ने निकाला कैंडल मार्च, हत्या आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग - ETV Bharat News
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 1, 2023, 9:28 PM IST
पटना : बिहार की राजधानी पटना में निलेश मुखिया हत्याकांड का मामला ठंडा नहीं हुआ है. शुक्रवार को निलेश मुखिया की पत्नी वार्ड पार्षद सुचित्रा देवी सहित उनके परिजन और समर्थकों ने न्याय की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला. 31 जुलाई को पार्षद पति निलेश कुमार को अपराधियों ने गोली मारी थी. उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले में अभी तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.सिर्फ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य सभी अपराधी फरार चल रहे हैं. उनके गिरफ्तारी की मांग को लेकर लेकर आज दीघा विधायक संजीव चौरसिया और मृतक निलेश कुमार की पत्नी सुचित्रा देवी के साथ सैकड़ों की संख्या में समर्थकों ने कैंडल मार्च निकाला. निलेश मुखिया की पत्नी ने इंसाफ की मांग करते हुए सरकार से गुहार लगाई और कहा कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता हमलोग चुप बैठने वाले नहीं नहीं हैं. निलेश मुखिया की भतीजी ने साफ तौर से इंसाफ की मांग करते हुए कहा है कि जल्द से जल्द पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दे.